Sonakshi and Zaheer had to undergo couple therapy while dating. | सोनाक्षी-जहीर को डेटिंग के दौरान लेनी पड़ी कपल थेरेपी: तीन साल बाद रिश्ते में आई थी दरार, एक्ट्रेस बोलीं- बाल नोचने की नौबत आ गई थी
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की गिनती इंडस्ट्री के मोस्ट फन लविंग कपल में होती है। दोनों अपनी केमिस्ट्री से फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। सोनाक्षी और जहीर की केमिस्ट्री ऑडियंस को पसंद भी आती है।
सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते को 8 साल हो चुके हैं और उनकी शादी को एक साल। एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट में डेटिंग के दौरान अपने रिश्ते में आए उतार-चढ़ाव पर बात की।
उन्होंने बताया कि उनके रिश्ते में एक ऐसा फेज आया, जब वो एक-दूसरे का नजरिया बिल्कुल ही नहीं समझ पा रहे थे। फिर उन्हें कपल थेरेपी लेनी पड़ी थी।

दरअसल, सोनाक्षी हाल ही में सोहा अली खान के पॉडकास्ट में शामिल हुईं। इस दौरान सोनाक्षी ने खुलकर अपने रिश्ते पर बात करते हुए बताया- ‘जब हम रिश्ते में तीन साल पूरे कर चुके थे, तब एक ऐसा दौर आया जब हम बस एक-दूसरे के बाल नोंचने को तैयार थे। हम चाहे कुछ भी करें, हम एक-दूसरे का नजरिया समझ ही नहीं पा रहे थे।
लेकिन हम दिल से जानते थे कि हमें किसी न किसी तरह इसे कामयाब बनाना ही होगा और हमने कपल थेरेपी भी करवाई। जहीर ने ही इसका सुझाव दिया था।’
उन्होंने आगे कहा- ‘मैं चाहती थी कि यह रिश्ता किसी भी हाल में कामयाब हो। मैं इस चीज को करने को लेकर ओपन रही और दो सेशन के बाद ही हमारा रिश्ता पटरी पर आ गए। इससे यह समझने में बहुत मदद मिली कि दूसरा व्यक्ति क्या सोचता है, और यह कि वे जो कहते हैं जरूरी नहीं कि उनका मतलब वही हो।’

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून 2024 को मुंबई में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में सलमान खान के घर पर हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों करीब आए।
अलग धर्म से होने की वजह से उन्होंने शादी का रजिस्ट्रेशन स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत कराया था। शादी सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी।